टॉप के कम्युनिकेशन स्किल्स के कोर्सेज और वो भी फ्री में

हम सभी कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व को जानते हैं
कम्युनिकेशन स्किल्स या फिर अगर खुलकर कहें तो इग्लिश स्पीकिंग स्किल्स हर फील्ड में काफी उपयोगी साबित होता है, कुछ कुछ फ़ील्ड्स में तो इंटरव्यू से लेकर दैनंदिन काम इंग्लिश में ही होता है उदाहरण के तौर पे आईटी फील्ड को ही ले लीजिये ये फिर बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन को ही ले लीये इसमें स्टूडेंट्स MBA के बाद जॉब करने के सपने देखते हैं और कामयाब भी होते है

हम सभी जानते हैं कम्युनिकेशन स्किल्स के कोर्सेज काफी मेहंगे होते हैं लेकिन अब आप सब लोगो के लिए हम लोग फ्री कम्युनसेशन की लिस्ट लाएं हैं जिससे आप अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को और धारदार कर सकते हैं

कम्युनिकेशन के ये सभी कोर्सेज udemy.com पर फ्री हैं

आप ये सारे कोर्सेज नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके एक्सेस कर सकते हैं

https://www.udemy.com/topic/communication-skills/free

Leave a Comment