
आप लोग जो तस्वीर देख रहे हैं ये कोई दो मुँह वाले सांप की नहीं है बल्कि ये एक तितली है
जी हाँ दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी के ये एक विशिष्ट प्रजाति की तितली है जो जिसे एटलस मोथ कहा जाता है

ये प्रजाति इंडोनेशिया मलेशिया और हमारे भारत में भी पायी जाती है , जी हाँ दोस्तों क्या आपको पता था इस प्रजाति के बारे में? प्रकृति ने इस प्रजाति के तितली को ये विशेष रूप दिया है जिसमे इसके पंख बिलकुल किसी सांप की तरह दीखते हैं ताके ये अपने शिकारियों से बच सके ये तितली बाकी आम प्रजाति के तितलियों से काफी बड़ी होती है