
हम सभी क्रिकेट के फैन हैं
आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक हम कोई भी टूर्नामेंट नहीं छोड़ते हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं के मैच में इस्तेमाल होने वाली लेदर बॉल का वज़न कितना होता है? जिसे फ़ास्ट बॉलर अपने दम लगाकर फेकते हैं और स्पिनर बॉलर अपनी उँगलियों पर थिरकाते हैं लेदर बॉल का वज़न १५५. ९ ग्राम होता है
१००० ग्राम एक किलो होता है तो १५६ ग्राम ये वज़न काम भी नहीं होता है हम सभी अंदाज़ा लगा सकते हैं के बुमराह जैसे या शमी जैसे बॉलर्स जब इतनी स्पीड से बॉल फेंकते होंगे तो कितना दम ख़म लगता होगा