माँ की जान बचाने के लिए पेड़ को जड़ से ही उखाड़ दिया था इस WWE सुपरस्टार ने

अपनी माँ के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं लेकिन जब माँ की जान का सवाल हो तो एक बेटा किस हद तक जा सकता है इस बात की मिसाल है ये सच्ची घटना

बात 2013 की है, WWE के जाने माने सुपरस्टार क्रिस मास्टर्स अपने स्ट्रांग मसल्स के लिए मशहूर हैं और अपनी माँ से बोहोत प्यार करते हैं

लेकिन 2013 के एक दिन उन्हें उनकी माँ के पडोसी का फ़ोन आया और उन्हें पता चला की जिस घर में उनकी माँ रहती है वहाँ आग लग गयी है और क्रिस की माताजी अंदर ही फस गयीं हैं

जब क्रिस भागे दौड़े घर पहोचे तो पता चला की उनकी माताजी घर के एक कमरे में फस गयीं हैं और एक मात्र रास्ता जहाँ से उनको बाहर निकाला जा सकता था वो एक खिड़की है, लेकिन उसके आगे तो एक पेड़ है जिसके वजह से वो अंदर जा नहीं सकते

पेड़ ज़्यादा बड़ा तो नहीं था लेकिन इतना भी छोटा नहीं था के आसानी से हटाया जा सके और रेस्क्यू वर्कर्स की सहायता लगेगी, वो फिर किसी यन्त्र की मदद उस पेड़ को निकाल सकते थे, लेकिन इतना टाइम नहीं था क्यू के आग बढ़ते ही जा रही थी

इन सब चीज़ो को देखकर क्रिस के अंदर का बेटा जाग उठा और उसने फैसला ले लिया के वो इस पेड़ को उखाड़ कर माँ की जान बचाएंगे

फिर जो नज़ारा वहां खड़े लोगो ने देखा वो कभी भुला नहीं पाएंगे

क्रिस ने पूरा पेड़ ही उखाड़ दिया और माँ को भी बचा लिया इस घटना को अमेरिका के सारे बड़े न्यूज़ चैनल्स ने कवर किया था और क्रिस रियल हीरो बन गए थे

Leave a Comment