ऑस्ट्रेलिया में एक से ज़्यादा पिंक लेक याने गुलाबी झीलें हैं और साइंटिस्ट्स भी हैरान हैं इन झीलों से
इसका कारण बताया जाता है ख़ास तरह का शैवाल जो धुप में गुलाबी हो जाता है और झील भी गुलाबी लगती है
आईये समीक्षा करते हैं इन झीलों
क्या मछलियाँ होती हैं इस झील में ?
क्यू के यहाँ का शैवाल जिसे रेड एलगी कहते हैं , मछलियां यहाँ नहीं रह सकती हैं और पिंक लेक में खारापन भी एक वजह है के मछलिया इस पानी में नहीं रह सकती हैं
क्या ये झील तैरने के लिए सेफ है
कुछ झीलें तैरने के लिए सेफ है लेकिन आपको पानी पीने से बचना पड़ेगा