ऐसे कई परिंदे हैं जो काफी ऊँचा उड़ते हैं लेकिन कौनसा परिंदा है जो सबसे ऊँचा उड़ने वाला परिंदा रिकॉर्ड किया गया है
तो इसका जवाब है रुप्पेल्स ग्रिफ्फों वल्चर (Rüppell’s griffon vulture)
1178 मीटर तक ये परिंदा उड़ान भरता है जो के होता है 37000 फ़ीट
इस परिंदे के उड़ान के बारे में तब पता चला जब ये एक फ्लाइट से टकरा गया, जब वो अफ्रीका से गुज़र रही थी
ये परिंदा अफ्रीकी देशो में पाया जाता है
हमारा व्हाट्सप्प चैनल जोईन करें https://whatsapp.com/channel/0029VaihszF47XeEh5SUca3t