आखिर क्यू नोबल पीस प्राइज नॉर्वे की तरफ से दिया जाता है बल्कि बाकी सारे कैटेगरीज़ के अवार्ड स्वीडन देता है

नोबल अवार्ड 6 कैटेगरीज़ में दिए जाते हैं

नोबेल अवार्ड स्वीडन के रहने वाले अल्फ्रेड नोबल ने शुरू किया था और उन्होंने अपने वसीयत में अपनी दौलत इन अवार्ड्स के नाम कर दी थी

स्वीडन ५ कैटेगरीज़ में तो अवार्ड देता है लेकिन प्रतिष्ठित नोबेल पीस प्राइज नॉर्वे की तरफ से दिया जाता है

ऐसा इसलिए है क्यू के अल्फ्रेड नोबेल ने अपनी वसीयत में लिखा था के नोबेल पीस प्राइज नॉर्वे की तरफ से दिया जायेगा

उन्हें ये लगता था के नॉर्वे इसके लिए सूटेबल है क्यू के इस देश की रेपुटेशन सारी दुनिया में काफी अच्छी थी और नॉर्वे और स्वीडन के रिश्ते भी काफी अच्छे थे

हमारा व्हाट्सप्प चैनल जोईन करें https://whatsapp.com/channel/0029VaihszF47XeEh5SUca3t

1. कॉम्पटेटिव परिक्षा के लिए कंटेंट्स

2. जनरल नॉलेज

3. डेली अपडेट्स इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स के बारे में

Leave a Comment