
ग्रेट वाल ऑफ़ चीन 2300 साल पुराणी विश्व की सबसे लम्बी दीवार है
लेकिन इतनी बड़ी दीवार बनाने की क्या ज़रूरत थी और किसने की थी ये दीवार बनाने की शुरुवात?
क्वीन शि हुआंग जिन्हे फर्स्ट एम्परर ऑफ़ यूनिफाइड चीन भी कहा जाता है इन्होने ग्रेट वाल ऑफ़ चीन बनाने की शुरुवात की थी और इनका मक़सद था के ये दीवार के माध्यम से वो चीन को एकत्र करें और साथ ही साथ वो एक डिफेन्स सिस्टम भी बनाना चाहते थे
इसके लिए चीन ने पहले से स्थापित कई छोटी दीवारों को एकत्र भी किया था
बाद में आने वाले चीन के राजाओं ने इस निर्माण को कंटिन्यू किया