एक परजीवी जो मछली की जीभ बन जाता है

HindiHulk Sunday Dhamaka में आज देखेंगे कुदरत का अनोखा करिश्मा एक बक्टेरिया जो मछली की जीभ बन जाता है और इस दौरान मछली अपनी रेगुलर लाइफ आराम से जीती है

पहले तो ये गलफड़ों के रास्ते मछली के मुंह में चला जाता है और फिर मछली के जीभ को चिपक जाता है

ये परजीवी मछली की जीभ के रक्त कोशिकाओं पर पलता रहता है इसकी वजह से मछली की जीभ झड़ जाती है और फिर ये पैरासाइट उस मछली की जीभ बन जाता है

हैरान करने वाली बात ये है के मछली इस नए जीभ को बिलकुल अपनी असली वाली जीभ की तरह पूरा जीवन ऐसेही उपयोग करती रहती है

हमारा व्हाट्सप्प चैनल जोईन करें https://whatsapp.com/channel/0029VaihszF47XeEh5SUca3t

1. कॉम्पटेटिव परिक्षा के लिए कंटेंट्स

2. जनरल नॉलेज

3. डेली अपडेट्स इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स के बारे में

Leave a Comment