हेलीकॉप्टर का पंखा एक मिंट में कितने बार घूमता है?

हैलीकॉप्टर का पंखा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है

ये पंखा काफी बड़ा तो होता ही है बल्कि ये बड़ी तेज़ी से घूमता है और इसका हैलीकॉप्टर के उड़ने में भी काफी एहम रोल रहता है

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है के इस पंखे की स्पीड कितनी होती है?

और ये एक मिंट में कितने बार घूमता है?

वैसे तो हर हैलीकॉप्टर का डिज़ाइन एक सा नहीं होता लेकिन साइंटिस्ट के अनुसार हालीकोप्टर का पंखा एक मिंट में २०० से लेकर ४०० बार घूमता है

हमारा व्हाट्सप्प चैनल जोईन करें https://whatsapp.com/channel/0029VaihszF47XeEh5SUca3t

1. कॉम्पटेटिव परिक्षा के लिए कंटेंट्स

2. जनरल नॉलेज

3. डेली अपडेट्स इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स के बारे में

Leave a Comment