इनफ़ोसिस ने ४०० ट्रैनीस को टर्मिनेट किया

भारत की जानी मानी आईटी कंपनी इनफ़ोसिस ने ४०० ट्रेनी को टर्मिनेट कर दिया है, याने के उनके जॉब्स छीन लिए हैं

ये सारे ट्रेनी मैसूर कैंपस से टर्मिनेट हुए हैं

इनफ़ोसिस के अनुसार ये सारे ट्रेनी इनफ़ोसिस के अनिवार्य एग्जाम पास नहीं कर पाए थे

सारे ट्रैनीस को तुरंत ही कंपनी छोड़ देने का आदेश दिया गया है इसकी वजह से सारे ट्रैनीस सदमे में हैं, इनमे से कई लोग २ साल के इंतज़ार के बाद कंपनी में ज्वाइन हो पाए थे

इनफ़ोसिस ने बयांन दिया है के सभी ट्रेनी को ३ अवसर दिए गए थे ताके वो एग्जाम में पास हो सकें और इस बात का उल्लेख कॉन्ट्रैक्ट में भी लिखा गया था के अगर वो एग्जाम फ़ैल होते हैं तो उन्हें टर्मिनेट किया जायेगा

इस सारी घटना से सभी लोग जो आईटी में जॉब का सपना देख रहे हैं उन्हें सदमा लगा है

हमारा व्हाट्सप्प चैनल जोईन करें https://whatsapp.com/channel/0029VaihszF47XeEh5SUca3t

1. कॉम्पटेटिव परिक्षा के लिए कंटेंट्स

2. जनरल नॉलेज

3. डेली अपडेट्स इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स के बारे में

Leave a Comment