‘तारक मेहता’ फेम शैलेश लोढ़ा ने अपने पिता को खो दिया, उन्होंने ने पोस्ट साझा कर बताई ख़बर-

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम तथा कवि एवं अभिनेता शैलेश लोढ़ा के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह ख़बर और अपना दुःख एक पोस्ट के माध्यम से साझा किया। उन्होंने भावुक हो कर लिखा – “जो भी हूँ…आप की परछाई हूँ….

आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी ज़िन्दगी में अँधेरा हो गया…..पापा ने देह त्याग दी….आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता…..एक बार फिर से कह दीजिये ना…बबलू”

उनके मृतक पिता का अंतिम संस्कार तथा क्रिया जोधपुर के शिवांची गेट श्मशान घाट पर हुआ।

Leave a Comment