दुनिया का सबसे मशहूर मुर्गा, मशहूर इसलिए था क्यू के ये बिना सर के १८ महीने ज़िंदा रहा

दुनिया का सबसे मशहूर मुर्गा, मशहूर इसलिए था क्यू क ये बिना सर के १८ महीने ज़िंदा रहा

१९४५ में अमेरिका में ओस लेंन फॅमिली के पास एक मुर्गा हुआ करता था जिसका सर ही नहीं था फिर भी वो १८ महीने ज़िंदा रहा

लेकिन ये सब हुआ कैसे मुर्गे का सर कैसे काट गया और तो और वो ज़िंदा कैसे रहा? वो खाता कैसे था? और सांस कैसे लेता था?आइए जानते हैं सारी बात

लॉयड नामके किसान की रोज़ी रोटी चिकन सप्लाई करने में ही चलती थी और वो लोग चिकन का सर काटकर उसे मार्किट में बेच देते थे लेकिन एक चिकन सर काटने के बाद भी अगले दिन ज़िंदा ही था और कोई नहीं समझ पा रहा था के ये कैसे हो गया, जैसेही ये खबर आस पड़ोस में पहोची तो लोग दूर दूर से इस मुर्गे को देखने आने लगे

लॉयड ने इस मुर्गे को वहां की मशहूर यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट के पास ले गए और तब पता चला के इस चिकन जिसका नाम माइक रख दिया गया था , इस चिकन का एक कान और दिमाग का वो हिस्सा जो शरीर को कण्ट्रोल करता है वो बच गया था, सांस की नाली भी सही सलामत थी, लेकिन सवाल ये है के माइक खाना कैसे खता था? तो इसका जवाब ये है के लॉयड और उनकी पत्नी माइक को ड्राप से लिक्विड के स्वरुप में खाना खिलाया करते थे

माइक पूरे अमेरिका में मशहूर था और इसके शोज भी होते थे जहाँ लोग पूरे अमेरिका से इसे देखने आया करते थे

Leave a Comment