लोग साबुन के आविष्कार से पहले क्या इस्तेमाल करते थे नहाने के लिए?

नहाना हमरे ज़िन्दगी का अभिन्न अंग हैं और साबुन के बगैर नहाने के बारे में तो हम सोच भी नहीं सकते

लेकिन ज़रा सोचिये के हमारे पूर्वज किन चीज़ों से नहाते होंगे? क्यू के साबुन का अविशकार तो पुराने ज़माने मे हुआ नहीं था.

तो क्या लोग सिर्फ पानी से ही नहाते थे? तो इसका जवाब है नहीं

उस ज़माने में भी लोग अपने रूप रंग और हेल्थ का ध्यान रखना अच्छे से जानते थे और साबुन नहीं तो करते थे बोहोत सारे चीज़ों के इस्तेमाल जैसे

मिट्टी जड़ी-बूटियाँ और राख: पानी में मिलाकर त्वचा पर लगाया करते थे

और दूसरी चीज़ें जैसे हर्बल पाउडर: नीम हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों जैसे फूलों और जड़ी-बूटियों से बनाया गया और झांवा और राख: इन सब चीज़ों का इस्तेमाल भी हुआ करता था

Leave a Comment