दोस्तों, मच्छरों की समस्या हम सभी जानते हैं , शायद ही कोई घर होगा जहां गुड नाईट या फिर मच्छर अगरबत्ती नहीं होगी
या तो फैन लगा लो या फिर गुड नाईट लगा लो वरना कानो के पास मच्छर गुनगुनाना शुरू कर देंगे और हम मच्छरों को मारने के चक्कर में खुद को चाटे मारते रहेंगे लेकिन दुनिआ में एक ऐसा देश भी है या फिर एक ही देश है जहाँ मच्छर हैं ही नहीं

ये देश है आइसलैंड , यहाँ आपको एक भी मच्छर नहीं मिलेगा क्यों के ये एक ही देश है जहाँ मच्छर नहीं है तो साइंटिस्ट भी सालो से ये बात का पता लगा रहे हैं के ऐसा क्यू है लेकिन ऐसा माना गया है के आइसलैंड का वातावरण इसके लिए ज़िम्मेदार है