क्या क्रिकेट मैचो में रिजर्व अम्पायर भी होते हैं?

हम सभी जानते हैं के क्रिकेट मैचेस में रिजर्व खिलाडी होते हैं और जब भी कोई खिलाडी घायल हो जाता है या फिर कोई स्वास्थ समन्धि समस्या हो जाती है तो उन रिज़र्व खिलाडी को मैदान में उतारा जा सके , लेकिन सोचिये अगर अम्पायर को ही कुछ समस्या हो जाये तो क्या होगा?

अंपायर का काम हर मैच में बहोत ज़्यादा होता है हर एक बॉल पर उन्हें ध्यान देना होता है हर मैच में २ अम्पायर ग्राउंड पे होते हैं लेकिन अगर किसी अम्पायर को कुछ समस्या हो जाये तो क्रिकेट में क्या कोई रूल होता है?

तो इसका जवाब है हाँ. हर क्रिकेट मैच में एक रिज़र्व अम्पायर भी होता है जिसे फोर्थ अम्पायर होता है

अगर फोर्थ अम्पायर का काम ग्राउंड में नहीं होता है मतलब के अगर वो रिप्लेस नहीं होता है ग्राउंड पर तो इसका ये मतलब नहीं है की फोर्थ अम्पायर सिर्फ आराम ही करेगा फोर्थ अम्पायर को कई काम करने पड़ते हैं जैसे नया बॉल ग्राउंड पर लाना या लाइट्स चेक करना और पिच को बीच बीच में चेक करते रहना

Leave a Comment