आपके लैपटॉप में हैं सोने से बने पार्ट्स

लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर तो वैसे भी एक तरह का सोना ही है, क्यू के ये यन्त्र एक अनमोल यन्त्र है और अनमोल चीज़ों को हम सोना ही कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है के लैपटॉप के कुछ पार्ट्स वास्तव में सोने याने गोल्ड के बने हुए होते हैं, क्यू के गोल्ड के कुछ विशिष्ट प्रॉपर्टीज की वजह से इनका उपयोग लैपटॉप बनाने में होता है

कौनसे पार्ट्स में गोल्ड का उपयोग होता है?

सी पी यू और मदरबोर्ड और अन्य सर्किट बोर्ड्स में भी गोल्ड का उपयोग होता है

कितने का गोल्ड होता है ?

लैपटॉप और डेस्कटॉप में लगभग २ हज़ार का गोल्ड का उपयोग होता है, याने के कुछ ग्राम गोल्ड ही होता है इन सब में

Leave a Comment