30 जनवरी 1649 को चार्ल्स प्रथम का सर धड़ से अलग कर दिया गया और वो एक मात्र ब्रिटिश राजा बने जिसे मौत की सजा हुई हो

लेकिन क्यू सुनाई गयी थी उन्हें मौत की सजा?
दरसल चार्ल्स प्रथम से पूरा संसद नाराज़ था और उन्हें उस ज़माने में हुए सिविल वॉर का ज़िम्मेदार बताया गया था और ब्रिटिश न्याय व्यवस्था ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी
उनके मौत के समय वो 48 वर्ष के थे
हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप जोईन करें https://whatsapp.com/channel/0029VaihszF47XeEh5SUca3t