
हम लोग जानते हैं के लाइट ईयर याने के एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी जो लगभग ९.४६०७×१०१२ किलोमीटर होती है
लेकिन स्पेस साइंस में गैलेक्टिक ईयर क्या होता है? ये हम आज जानेंगे
जिस अवधि में सूर्य मिल्की वे गैलेक्सी के केंद्र की चारो और से अपनी एक परिक्रमा पूरी कर लेता है उसे गैलेक्टिक ईयर कहते हैं
तो पृथ्वी के समयानुसार गैलेक्टिक ईयर कितने सालों का होता है?
तो जवाब है २३० मिलियन ईयर याद रहे एक मिलियन ईयर याने १० लाख साल होते हैं
जब सूर्य ये परिक्रमा कर रहा होता है तो वो अपने साथ साथ पृथ्वी और सौर मंडल के सारे ग्रहों को अपने साथ रखते हुए ये परिक्रमा कर रहा होता है
Thanks ap ki vajah se hme help hoti h ☺️
You are welcome, aapke appreciation se hame motivation milta hai.