कोलंबिया में स्थित इस झील का नाम है कानो क्रिस्टल्स और इस झीलमे आपको 5 अलग अलग कलर्स देखने को मिलेंगे
रंग बे रंगी इस झील को देखने के लिए सारी दुनिया से लोग आते हैं और क़ुदरत के इस करिश्मे का आनंद लेते हैं
ये झील इतनी कलरफुल इसलिए है क्यू के इसमें खास तरह के प्लांट पाए जाते हैं जो में कहीं और नहीं पाए जाते , सिर्फ आस पास के इलाके में ही ये प्लांट्स पाए जाते हैं
जब ये प्लांट्स छोटे होते हैं तो इनका कलर अलग होता है और इनकी उम्र के साथ साथ ये अपना रंग बदलते जाते हैं और झील इतनी कलरफुल हो जाती है