मेक्सिको में स्थित है ये केव ऑफ़ क्रिस्टल्स याने के क्रिस्टल्स की गुफा
क्रिस्टल कांच की तरह दीखते हैं और इस गुफा में जो भी क्रिस्टल्स हैं वो नेचुरल क्रिस्टल्स हैं
इसमें पाए जाने वाले क्रिस्टल्स अब तक के पाए जाने वाले सबसे बड़े नेचुरल क्रिस्टल्स हैं जो के 12 मीटर तक बड़े हो सकते हैं और इनका वज़न 55 टन हो सकता है
मेक्सिको ने इन क्रिस्टल्स को राष्ट्रीय खज़ाना घोषित किया है इस केव के अंदर का तापमान काफी ज़्यादा रहता है और ये 58 डिग्रीज तक जा सकता है