आईपीएल में खिलाडी काफी महंगे दामों में बिकते हैं
2024 में रिशभ पंत 27 करोड़ रुपये में बीके याने वो सालाना २७ करोड़ रुपये कमाएंगे
लेकिन फूटबाल के दुनिया का अब तक का सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के नाम है
उनको सऊदी अरब के क्लब ने 2 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा रुपयों में ख़रीदा है
उनका कॉन्ट्रैक्ट 200 मिलियन यूरो से भी ज़्यादा है जो के इंडियन रूपीस में 2 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा होता है
ये पैसे उन्हें सालाना मिलते हैं और सिर्फ 2024 में ही इन्होने 2 हज़ार करोड़ रुपयों से भी ज़्यादा कमा लिए हैं