दुनिया की सबसे छोटी जंग सिर्फ 38 मिनट्स और 45 सेकंड चली थी ये जंग

1896 में हुई इंग्लैंड और ज़ंज़ीबार की लड़ाई इतिहास की सबसे छोटे समय तक चलने वाली जंग है

ये जंग लगभग 39 मिनट्स तक ही चली थी और ब्रिटिश एम्पायर ने ये लड़ाई जीत ली थी

असल में ज़ंज़ीबार के पुराने सुल्तान के मौत के बाद उनके कज़न भाई ने ब्रिटिश का कठपुतली सुलतान बनने से इंकार कर दिया और लड़ाई का एलान कर दिया

सुल्तान के 5०० लड़ाके मारे गए और सिर्फ एक ब्रिटिश ज़ख़्मी हुआ था

हमारा व्हाट्सप्प चैनल जोईन करें https://whatsapp.com/channel/0029VaihszF47XeEh5SUca3t

1. कॉम्पटेटिव परिक्षा के लिए कंटेंट्स

2. जनरल नॉलेज

3. डेली अपडेट्स इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स के बारे में

Leave a Comment