
कोस्टारिका एक ऐसा देश है जिसके के पास कोई आर्मी या सेना नहीं है
लेकिन कोस्टा रिका के पास पहले अपनी आर्मी थी
1949 के संविधान संशोधन में इसे ख़त्म कर दिया गया और ये फैसला लिया गया के सिर्फ पुलिस ज़िम्मेदार होगी नागरिको के रक्षा की
लेकिन सवाल ये है के कोस्टा रिका ने ये फैसला क्यू लिया?
क्यू के कोस्टा रिका ने सालों से गृह युद्ध झेला है
कोस्टा रिका ने आर्मी के विद्रोह ख़त्म करने के लिए ये फैसला लिया और आर्मी के मेंटेनन्स से बचे पैसों को विकास के काम करने के लिए इस्तेमाल करने का फैसला लिया