
साउथ अमेरिका के वर्षा वनो में एक पेड़ की प्रजाति पायी जाती है जिसका नाम है सोक्रेटी एक्सोररहिजा है
इन पेड़ो की जड़ें ज़मीन के थोड़े ऊपर होती हैं और जैसेही पेड़ को लगता है के ज़मीन पोषक नहीं रही है तब ये जडें अपनी जगह से आगे बढ़ती हैं

और पुराणी जड़ें झड़ जाती है
इस तरह पेड़ धीरे धीरे अपनी जगह बदलता है लेकिन इसकी रफ़्तार काफी काम रहती है
लेकिन साइंटिस्ट्स अभी इस दुविधा में है के पेड़ क्या वाकई में जगह बदलता है? कुछ इसे मानते हैं और कुछ अभी और रिसर्च करना चाहते हैं