
जापान में हचिको नाम के डॉग के स्टेचू बने हुए हैं और ये काफी मशहूर है, न सिर्फ जापान में बल्कि दुनिया में भी
यहाँ तक के इस पर हॉलीवुड में भी एक फिल्म बनी हुई है
पूरी कहानी ये है के हचिको के मालिक एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे
जब प्रोफेसर कॉलेज से घर आते थे तब हचिको उन्हें मिलने रेलवे स्टेशन पर हर रोज़ आया करता

लेकिन एक दिन प्रोफेसर का १९२५ के दिन कॉलेज में ही देहांत हो गया लेकिन हचिको उनका स्टेशन पर ही इन्तेज़ार करता रहा
वो उसी समय रोज़ स्टेशन पर इस उम्मीद में आता के एक दिन उसका मालिक घर आ जायेगा
ये ईमानदार डॉग दस साल तक स्टेशन पर आया करता
१९३५ में हचिको की मौत हो गयी उस दिन तक ये स्टेशन पर मालिक का इंतज़ार करता
हचिको इस के बाद जापान में हीरो बन गया और हर जगह इस के स्टेचू लगे हैं
इस पर हॉलीवुड में फिल्म भी बनी है