रचीन रविंद्र ,भारत से क्या है रिश्ता भारतीय मूल का ये खिलाडी न्यू ज़ीलैण्ड की और से खेलता है, राहुल और सचिन के नाम का मिक्स है रचीन ये नाम

२५ वर्षीय रचीन न्यू ज़ीलैंड के उभरते हुए सितारे बन चुके हैं

इनका जन्म वेलिंगटन में १९९९ में हुआ लेकिन इनके पिता का रिश्ता भारत के बंगलोर शहर से है

इनके पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है और ये सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं

रचीन के पिता ने बंगलोर की और से क्लब लेवल क्रिकेट भी खेला है, १९९७ में ये न्यू ज़ीलैंड में बस गए

दिलचस्प बात ये है के मीडिया में शुरुआत में ये अफवाह थी के रचीन का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नामो का मिक्स है

लेकिन रचीन के पिता ने इस बात की गलत कहा है और इसे एक इत्तेफाक कहा है

रचीन के दादाजी बालकृष्ण अडिगा भारत के जाने मने हस्ती रह चुके हैं जिन्होंने भारत के एजुकेशन के लिए काफी कुछ योगदान दिए हैं

Leave a Comment