
खेल खेल में ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसे डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है
इस फिल्म के मुख्य कलाकार सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं जिनका साथ कई दूसरे एक्टर्स ने दिया है जैसे वाणी कपूर, तापसी पन्नू आदित्य सील,प्रगया जैस्वाल
इस फिल्म की एक और खास बात ये है के इस फिल्म से फरदीन खान ने अपना बॉलीवुड में कम बैक किया है
आईये देखते हैं इस फिल्म की अब तक की कमाई कितनी है
सबसे पहले इसका बजट देखते हैं ये फिल्म 100 करोड़ की लागत में बनी है
खेल खेल में फिल्म में दुनिया भर में सिर्फ ५७ करोड़ कमाए हैं और भारत में ये सिर्फ ३९. २९ करोड़ ही कमा सकी ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल सकी लेकिन खास बात ये है के क्रिटिक्स ने इस फिल्म को सराहा है
१० अक्टूबर से ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है